दिल्ली बम धमाकों की जांच में फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े आतंकी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. 2008 के दिल्ली और अहमदाबाद धमाकों में यूनिवर्सिटी के छात्र मिर्जा शाद बेग नाम के आतंकी की भूमिका सामने आई है. यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 415 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े की जांच जारी है. एनआईए ने भी लाल किले ब्लास्ट से जुड़े कई आरोपियों को हिरासत में लिया है.