दिल्ली में आज भी प्रदुषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगह तीन सौ से ऊपर है. सुबह के समय लोगों को प्रदुषण से परेशानी हो रही है. खासकर नरेला में प्रदुषण तीन सौ अस्सी के करीब है जबकि इंडिया गेट और लोधी रोड के पास भी प्रदुषण की मात्रा अधिक है. मुंबई में भी प्रदुषण तेजी से बढ़ रहा है और बीएमसी ने कंस्ट्रक्शन साइट्स को काम रोकने के नोटिस जारी किए हैं.