पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. दूधिया लोहे का पुल ढहने से सात लोगों की मौत हो गई. यह पुल सिलीगुड़ी और मेरिक को जोड़ता था. पुल टूटने से आवाजाही बंद हो गई और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. पूरे दार्जिलिंग में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.