आरजेडी के एक नेता के बयान पर बिहार में हंगामा मचा हुआ है. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक सभा में कहा कि हिंदुओं को सेक्युलरिज़्म समझाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू भाइयों को पुलिस, संविधान और पूर्व के इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए. इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी अब्दुल बारी सिद्दीकी पर भड़क गई है.