संविधान दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम में संबोधन दिया. इस दिन देश ने 76वां संविधान दिवस मनाया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे. राष्ट्रपति ने संविधान के महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर दिया और देशवासियों से इसके प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की. संविधान का उद्देश्य देश के नागरिकों को समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करना है.