मणिपुर दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी मोइरांग राहत कैंप में पहुंचे. राहुल कैंप में मौजूद लोगों से मिल रहे हैं. राहुल आज सिविल सोसाइटी मेंबर्स से भी मिलेंगे. कल उन्होंने चूराचांदपुर रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की थी. चूराचांदपुर पहुंचने से पहले राहुल का काफिला बिष्णुपुर में रोका गया था.