संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर चल रही बहस के बीच, कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़, राजस्थान सरकार के मंत्री ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत पर हुए हमलों का जवाब नहीं दिया गया था, जिससे पड़ोसी देश को गलत आदत पड़ गई थी. अब स्थिति स्पष्ट है कि भारत पर हमला होने पर पाकिस्तान की सेना और उसकी अर्थव्यवस्था को कीमत चुकानी पड़ेगी.