उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में अपने ही नारे 'कोई बटेंगे तो कटेंगे' को और धार दे दी. उन्होंने कहा कि जब भी बटेंगे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जब भी कटेंगे लव जेहाद और लैंड जेहाद के नाम पर, यहां की जमीनों पर भी कब्जा होगा. बेटी की सुरक्षा की खतरे में पड़ेगी. देखें पूरा बयान.