संगठित तरीके से धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा पर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस गिरोह का कोड वर्ड 'धरती पलट' था, जिसके जरिए बेटियों का सौदा किया जाता था. अब तक 5000 से ज्यादा लड़कियों के धर्मांतरण का खुलासा हुआ है, जिसका जाल सऊदी से भारत तक फैला था.