भारत ने जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद कर पाकिस्तान जा रहा पानी रोक दिया है, जिसे 'जल प्रहार का राउंड टू' कहा जा रहा है. इसके चलते पाकिस्तान की ओर बह रही चिनाब नदी सूख गई है, जबकि भारत का कहना है, "हिंदुस्तान की धरती पर खून बहेगा तो पाकिस्तान में पानी की एक बूंद नहीं बहेगी." पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर यूएन में गुहार लगाई है. देखें...