लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए गए हैं जो प्रधानमंत्री या किसी मुख्यमंत्री को उनके पद से हटाने से संबंधित हैं. इन विधेयकों के अनुसार, यदि कोई प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होकर 30 दिनों तक जेल में रहते हैं, तो उन्हें अपना पद छोड़ना होगा. इन विधेयकों के पेश होते ही संसद में भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने विधेयकों की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री पर उछालीं, और कुछ सांसदों ने गोले बनाकर भी फेंके.