संसद के मॉनसून सत्र में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पर चर्चा हुई. सदन में सदस्यों के बीच सहयोग की कमी और हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई. चेयर ने सदस्यों से विषय पर बोलने का आग्रह किया और प्लेकार्ड दिखाने को नियमों के खिलाफ बताया. इस महत्वपूर्ण विधेयक को लोक सभा से पारित होने के बाद राज्य सभा की सेलेक्ट कमिटी को भेजा गया है.