मुस्लिम वोटिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, खासकर बिहार और महाराष्ट्र में. पुराने राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि मुस्लिम वोटर एकजुट होकर भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार को समर्थन देते थे, लेकिन अब इस समीकरण में बदलाव हो रहा है. बिहार में इस बार सबसे कम मुस्लिम विधायक चुने गए, लेकिन ओवैसी की पार्टी ने अन्य प्रमुख दलों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक जीते.