आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूजीसी की नई गाइडलाइंस और विश्वविद्यालयों में आरक्षण के विषय पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने ऑल पार्टी मीटिंग में बताया कि देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से केवल 7 वाइस चांसलर ही अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग से आते हैं, जबकि बाकी सामान्य वर्ग के हैं. आजाद ने इसे सामाजिक न्याय के नाम पर एक चाल बताया.