जयपुर में तेज रफ्तार सफारी कार रेड लाइट पार करते हुए अनियंत्रित हो गई और मॉल की दीवार से टकराने से पहले पांच वाहनों को नुकसान पहुंचा दिया. इस गंभीर हादसे में तीन लोग घायल हुए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार की बेकाबू रफ्तार स्पष्ट रूप से दिख रही है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर मारपीट करने की कोशिश की.