लाखों बच्चे अगले कुछ दिनों के बाद परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन पुरजोर मांग उठ रही है कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए ये बच्चों की जान से खिलवाड़ है. आज दिल्ली के सीएम ने भी मांग की की परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए. कोरोना ने देश में हाहाकार बचा रखा है. हर रोज बढ़ते आंकड़े हालात भयावह होने की तरफ इशारा कर रहे है. इस जानलेवा खतरे के बीच लाखों बच्चों की जान अटकी है एक अदद परीक्षा को लेकर. बच्चे मेहनत से तैयारी कर रहे हैं लेकिन कोरोना जैसी महामारी के बीच सवाल ये कि आखिर परीक्षा होगी तो कैसे. क्या ये बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नहीं. तादाद भी कम नहीं है. दरअसल 18 लाख बच्चे सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा देंगे. 12 लाख बच्चे 12वीं की परीक्षा देंगे. अब तक सीबीएसई कोई फैसला नहीं कर पाया है. सोमवार को मंत्रालय के साथ बैठक की लेकिन नतीजा नहीं निकला. परीक्षा रद्द करने का दबाव भी पड़ रहा . केंद्र ने भी कहा है कि तारीखों पर फिर से विचार हो. ऐसे में बड़ा सवाल ये कि परीक्षा पर क्या हो फैसला, देखें एक्सपर्ट्स और बच्चों की राय, इस खास कार्यक्रम में, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.
Due to the spike in Covid-19 cases across the country, the central government is planning to rethink the decision of conducting CBSE board exams 2021 in offline mode. Parents and Students have also fear that they can be infected with the deadly virus. Students have been working hard for the board exam but now the situation has changed. Some education experts are saying that the examinations of the 12th standard should not be postponed. Is online examination could be an option? Watch the video to know the opinion of students and experts.