NEET पेपर लीक मामले में हजारीबाग के OASIS स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से लगातार पूछताछ हो रही थी और सीबीआई को कुछ सबूत मिले हैं. प्रिंसिपल एहसानुल हक हजारीबाग के सभी परीक्षा केंद्रों के इंचार्ज भी थे. लगातार इस मामले के सबूत खंगाले जा रहे हैं.