भारत में बच्चों की देखभाल को लेकर एक रिपोर्ट में नौकरीपेशा लोगों की चिंता सामने आई थी. अब नोएडा के एक हाउसिंग सोसाइटी के डे केयर से डराने वाली खबर आई है. यहां 15 महीने की बच्ची के साथ उसकी मेड ने बर्बरता की. बच्ची को पीटा गया, जमीन पर पटका गया, उसका सिर दीवार में मारा गया और उसे दांतों से काटा भी गया. बच्ची की मां ने घर आकर उसके पैरों पर चोट के निशान देखे. डॉक्टर ने बताया की इसको किसी ने काटा है. दोनों जांघों पे उसके निशान है. देखें पीड़ित बच्ची की मां क्या बोलीं?