ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर हैं. यह उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली भारत यात्रा है. उनके साथ ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आया है, जिसमें 125 से अधिक सीईओ और उद्यमी शामिल हैं. इस दौरे को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के टैरिफ युद्ध के बीच भारत के बढ़ते वैश्विक दबदबे के रूप में देखा जा रहा है.