बिहार के अररिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां BPSC शिक्षक शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिवानी वर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और वह अररिया जिले के नरपतगंज इलाके के एक सरकारी स्कूल में अध्यापन कार्य कर रही थीं. इस घटना ने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.