बिहार में मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. चुनाव आयोग के पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कुल दस याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें से नौ याचिकाएं चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हैं, जबकि एक याचिका आयोग के पक्ष में है. जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉय मलाबाकशी की दो जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.