बिहार के नालंदा जिले में मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर हमला हुआ है. एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद मंत्री मृतकों के परिजनों से मिलने हिलसा पहुंचे थे. गुस्साए ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मंत्री को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. भीड़ ने मंत्री को कई किलोमीटर तक दौड़ाया. इस हमले में मंत्री के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.