बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जहां सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अनिरुद्ध कुमार की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. यह घटना उस समय हुई जब प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर है और पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है.