चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिस पर विपक्ष ने 'साजिश की बू आ रही है' कहते हुए कड़ा विरोध जताया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि यह उनके वोटरों के नाम काटने की साजिश है और वोटिंग का अधिकार छीनने की कोशिश है। चुनाव आयोग का कहना है कि यह पहले से स्थापित नियमों के तहत एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन राहुल गांधी ने भी इसमें हेरफेर की आशंका जताई है।