ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाली 20 वर्षीय छात्रा की एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा ने इसी महीने की शुरुआत में अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने से निराश होकर छात्रा ने कैंपस में खुद को आग लगा ली थी, जिसमें वह 90 फीसदी तक जल गई थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर पहुंचकर पीड़िता का हालचाल जाना था.