दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश का प्रयोग फ़िलहाल असफल रहा, जिसके बाद आम आदमी पार्टी और सरकार में सियासी घमासान छिड़ गया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'इंद्र कराएंगे वर्षा और सरकार करेगी खर्चा।' मंगलवार को आईआईटी कानपुर द्वारा की गई क्लाउड सीडिंग के बाद भी राजधानी में बारिश नहीं हुई, जिसे लेकर आप ने इसे एक दिखावा बताया। हालांकि, आईआईटी कानपुर के निदेशक ने स्पष्ट किया कि बादलों में नमी की कमी (केवल 15%) के कारण वर्षा नहीं हुई, लेकिन इस प्रक्रिया से पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 6 से 10 प्रतिशत तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों के नमी सोखकर भारी होने के कारण हुई।