सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई कार्रवाई की तो इसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आठ आतंकी ट्रेनिंग कैंप अब भी सक्रिय हैं, जिनपर भारतीय सेना की नजर बनी हुई है। जनरल द्विवेदी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर भारतीय सेना तुरंत कार्रवाई करेगी। यह बयान पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। यह स्थिति देश की सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए सेना की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।