महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी के सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने शरद पवार को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना बताया. उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी शरद गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि हारने के बाद भी कांग्रेस अहंकारी है. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार ने भारत की राजनीति में भ्रष्टाचार को संस्थागत करने का काम किया है.