उत्तर प्रदेश BJP में आपसी खींचतान बढ़ गई है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि BJP में कठपुतली का खेल चल रहा है और सब की डोरी अलग-अलग हाथों में है. BJP में परदे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गई है. अखिलेश ने यह भी कहा कि अब तो इंजन ही नहीं, डिब्बे भी आपस में टकराने लगे.