अहमदाबाद में दसवीं के छात्र की हत्या के मामले में लोगों में भारी गुस्सा है. आरोपी छात्र ने सोशल मीडिया चैट में चाकू मारने की बात कबूल की है. दोस्त के पूछने पर उसने "हां तो" कहा. आरोपी छात्र नाबालिग है और अपने दोस्तों के साथ स्कूल पहुंचा था. इस मामले की जांच अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है.