अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash) में क्रू मेंबर अपर्णा मांडिक (Aparna Mandik) की दुखद मृत्यु हो गई. अपर्णा मुंबई के गोरेगांव स्थित ओबेरॉय सोसाइटी में रहती थीं. उसी सोसाइटी के सदस्य अखिलेश चौबे ने अपर्णा के निधन पर दुख जताया और बताया कि कैसे सोसाइटी में शोक है.