रविवार को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही, और तापमान में काफी गिरावट देखी गई. वहीं, दिल्ली में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.