दिल्ली के चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का मामला गरमा गया है. हाईकोर्ट के आदेश में चांदनी चौक के री-डेवलपमेंट के लिए तोड़े गए मंदिर पर आप और बीजेपी भिड़ गई. आज चांदनी चौक में हिंदू संगठनों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराती रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी को दोषी करार दे रही है. दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर टूटने पर विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घनघोर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.