तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन के अनुसार, रैली में 10,000 लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन लगभग 50,000 की भीड़ जमा हो गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए. इस घटना ने प्रशासनिक इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.