उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली और हर्षिल घाटी में आई विनाशकारी आपदा ने सिर्फ 34 सेकंड में एक पूरे गांव को मलबे के ढेर में बदल दिया. इस तेज रफ़्तार मड फ्लो और भूस्खलन ने धराली गांव को तबाह कर दिया और हर्षिल में स्थित आर्मी कैंप को भी भारी नुकसान पहुँचाया, जहाँ कई जवान और एक जेसीओ लापता हैं.