मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप के कारण 26 बच्चों की मौत हुई है. इस मामले में सिस्टम की घोर लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 27 सितंबर को छिंदवाड़ा से सैंपल लिए, लेकिन उन्हें सामान्य डाक से भोपाल भेजा गया. गांधी जयंती और दशहरे की छुट्टी के कारण सैंपल 3 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे और 4 अक्टूबर को जांच पूरी हुई.