आज संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने संसद की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये. इस अवसर पर पूरे देश ने सम्मान के साथ शहीदों को याद किया. इस अवसर पर एनडीए के सांसदों के अलावा, विपक्ष के वरिष्ठ नेता जैसे सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने भी शहीदों को सम्मान दिया. वर्ष 2001 में आज ही के दिन संसद भवन पर आतंकवादी हमले का दर्दनाक घटनाक्रम हुआ.