राजस्थान: जंगली सूअर का शिकार कर रहे थे चार दोस्त, गलती से चली गोली से एक की हुई मौत

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को जंगली सूअर के शिकार के दौरान एक दोस्त द्वारा कथित रूप से गोली चलाने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चार दोस्त जंगली सूअर का शिकार करने गए थे. इस दौरान अरविंद (20) की बंदूक से निकली गोली से अरविंद मीणा (19) की मौत हो गई.

Advertisement
युवक से गलती से चली गोली, दोस्त की मौत युवक से गलती से चली गोली, दोस्त की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को जंगली सूअर के शिकार के दौरान एक दोस्त द्वारा कथित रूप से गोली चलाने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चार दोस्त जंगली सूअर का शिकार करने गए थे. इस दौरान अरविंद (20) की बंदूक से निकली गोली से अरविंद मीणा (19) की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

गलती से गोली चलने और हत्या का ये कोई पहला मामल नहीं है बल्कि ऐसे मामले पहले भी आते रहे हैं. इधर दो दिन पहले लखनऊ में बारात के दौरान पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश हुई. इस बीच गोली पिस्तौल में फंस गई. इसे ठीक करने के लिए पिस्तौल नीचे पटकी, तो गोली चल गई और एक युवक की मौत हो गई.

इसके अलावा हाल में यूपी में फर्रुखाबाद में हत्या की कोशिश में गलती से एक अन्य की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने बेटे की ससुरालवालों से विवाद के दौरान डबल बैरल बंदूक से फायरिंग की. इसमें पहली गोली गलती से उसकी पत्नी को ही लग गई. इसके बाद उसने अपनी समधन को गोली मारी. वो यहीं नहीं रुका, गोली मारने के बाद उसने बहू पर हथौड़े से हमला किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी कॉलोनी में पूर्व सैनिक शिव शंकर का बहू काजल से विवाद चल रहा है. सोमवार को काजल अपनी मां सरिता के साथ ससुराल पहुंची. यहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुस्साए ससुर ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement