मथुरा वृंदावन में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, परिक्रमा मार्ग और कॉलोनियों में घुसा पानी

हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना नदी मथुरा के वृंदावन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वृंदावन के परिक्रमा मार्ग सहित कई इलाकों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाकों में भरा पानी (Photo: ITG/Madan Gopal Sharma) हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाकों में भरा पानी (Photo: ITG/Madan Gopal Sharma)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST

यमुना नदी मथुरा के वृंदावन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे यमुना का पानी परिक्रमा मार्ग और कई आवासीय इलाकों में घुस गया है. हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है, और वे अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

Advertisement

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और बिहारी जी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है. श्रद्धालुओं को परिक्रमा और दर्शन के लिए इस गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. 

यमुना किनारे बसी कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है, जिससे लोग बच्चों और सामान के साथ सुरक्षित जगहों की ओर निकल रहे हैं.

प्रभावित क्षेत्र और लोगों की स्थिति...

यमुना में छोड़े गए पानी ने सबसे ज्यादा तबाही वृंदावन इलाके में मचाई है, जहां कई कॉलोनियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. लोगों को गहरे पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है. मथुरा के जय सिंह पुरा इलाके में भी बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement