छत्तीसगढ़: नारायणपुर में मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली ढेर, 6 लाख रुपये का था इनाम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं. दोनों पर कुल 6 लाख रुपये का इनाम था. यह कार्रवाई कोहकामेटा थाना क्षेत्र के जंगल में हुई. घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद हुआ है. अब तक 2024 में बस्तर क्षेत्र में 197 नक्सली मारे जा चुके हैं.

Advertisement
दो इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर दो इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने गुरुवार को बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में कोहकामेटा थाना अंतर्गत जंगल में बुधवार देर शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं, जिन पर कुल 6 लाख का इनाम था.

मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के नारायणपुर और कोंडागांव जिले के जवानों, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की 41वीं और 45वीं बटालियन की संयुक्त टीम एक इनपुट के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस्तर की नई पहचान: बंदूक से विकास तक की यात्रा, 2026 तक नक्सलवाद का होगा पूरा सफाया

नक्सलियों की पहचान और इनाम

सुबह सर्च के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इनकी पहचान सुकमा जिले की 5 लाख की इनामी माओवादी कुटुल एरिया कमेटी की सदस्य सीमा और अन्य एक लाख की इनामी लिंगे उर्फ रंजू के रूप में हुई है, जो कुटुल स्थानीय संगठन दस्ता की सदस्य थी.

मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल, आठ राउंड, एक मैगजीन, एक देशी .315 बोर राइफल, चार गोलियां, .303 बोर की 15 गोलियां, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई.

माओवादियों से आत्मसमर्पण की अपील

आईजी सुंदरराज ने कहा, "सुरक्षा बल वर्षा ऋतु में भी नक्सल विरोधी अभियान पूरी सख्ती से जारी रखेंगे. प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के पास आत्मसमर्पण करने और हिंसा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. अगर वे नहीं माने तो उन्हें कड़ी कार्रवाई और गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा."

Advertisement

अब तक वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ में कुल 214 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 197 बस्तर डिवीजन (बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा) में मारे गए हैं. बीजेपी के 2023 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है. तब से अब तक 420 से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: DRG की कमांडो ने किया महिला नक्सलियों का खात्मा, 150 से ज्यादा नक्सली ढेर 

माओवादी महासचिव भी किए गए ढेर

21 मई को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की जब बस्तर क्षेत्र में प्रतिबंधित CPI (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज (70) को मार गिराया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से माओवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement