छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने बनाया वेश्यावृत्ति का आरोपी! महिला आयोग ने लिया संज्ञान

तमिलनाडु के चेन्नई में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने वेश्यावृत्ति का आरोपी बना दिया. इस मामले में राज्य महिला आयोग ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है. इसी के साथ आयोग ने महिला को मुआवजा दिए जाने की भी अनुशंसा की है.

Advertisement
महिला के खिलाफ दर्ज किया केस. ((Representational image, Photo: AI)) महिला के खिलाफ दर्ज किया केस. ((Representational image, Photo: AI))

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

चेन्नई में एक महिला छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गई थी. महिला का कहना था कि ऑटोरिक्शा वाले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस ने उसे वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यह मामला सामने आने के बाद तमिलनाडु राज्य महिला आयोग ने कार्रवाई की सिफारिश की है. आयोग ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु राज्य महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर तमबरम को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि उतिरामेरूर की रहने वाली एक महिला ने आयोग से शिकायत कर बताया कि उसने 9 अगस्त 2023 को तमबरम पुलिस स्टेशन में फोन कर छेड़छाड़ की शिकायत की थी. अगले दिन 10 अगस्त 2023 को वह खुद पुलिस स्टेशन गईं.

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, जबरन गले लगाने की कोशिश... डेपुटेशन से वापस यूपी भेजे गए IPS बीके सिंह

महिला ने आयोग को बताया कि थाने में पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया. पुलिस ने उसका फोटो मोबाइल से खींच लिया. जब विरोध किया तो एक पुलिस अधिकारी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. विरोध करने पर सब-इंस्पेक्टर ने झूठे आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी दी. इसके बाद झूठे आरोप में अरेस्ट कर लिया गया और पांच महीने तक न्यायिक हिरासत में रखा.

Advertisement

महिला ने आयोग से कहा कि पुलिस ने उसके खिलाफ वेश्यावृत्ति के आरोपों के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में राज्य महिला आयोग ने हस्तक्षेप करते हुए पाया कि महिला की गिरफ्तारी के दौरान जरूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. राज्य महिला आयोग ने इंस्पेक्टर चार्ल्स और सब-इंस्पेक्टर दुर्गा के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की है. इसी के साथ आयोग ने महिला को मुआवजा देने की भी अनुशंसा की है. इस पूरे मामले में राज्य महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement