अफेयर के शक में महिला से बर्बरता, ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, फिर पहनाई जूतों की माला

त्रिपुरा के एक गांव में ग्रामीणों ने अफेयर के शक में एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी. साथ ही उसे जूतों की माला भी पहनाई. इस पिटाई से महिला घायल हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
त्रिपुरा में महिला से बर्बरता. (Photo: Representational ) त्रिपुरा में महिला से बर्बरता. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • अगरतला,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

त्रिपुरा के धलाई जिले में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने महिला को बुरी तरह पीटा और उसे जूतों की माला भी पहनाई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

अस्पताल में भर्ती है महिला

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बेटों की मां पीड़ित महिला को शनिवार सुबह कमलपुर पुलिस स्टेशन के तहत हरेरखोला गांव में उसके घर से बाहर खींचकर लाया गया और उसे पीटा गया. साथ ही गांव वालों ने महिला को जूतों की माला पहनने के लिए भी मजबूर किया.

यह भी पढ़ें: आसनसोल में टीचर की दरिंदगी कैमरे में कैद, मासूम की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़ी महिला को बचाया. बाद में उसे अंबासा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका सीटी स्कैन हुआ. फिलहाल महिला इस वक्त खतरे से बाहर है.

अधिकारी ने बताया कि मामले में शनिवार को कमलपुर पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. त्रिपुरा महिला आयोग (TCW) की चेयरपर्सन झरना देबबर्मा ने रविवार को इस घटना की कड़ी निंदा की.

Advertisement

महिला आयोग ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

झरना देबबर्मा ने कहा कि हम महिला पर हुए अत्याचार और अपमान की कड़ी निंदा करते हैं. लोगों को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मैं पुलिस से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं.

देबबर्मा ने आगे कहा कि हम कल पीड़ित से मिलने के लिए कमलपुर एक टीम भेजेंगे क्योंकि ऐसे मामलों में TCW की भूमिका होती है. TCW महिला को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement