नोएडा और लखनऊ में बढ़ाई गईं सर्दी की छुट्टियां, पढ़ें- कहां कब तक बंद रहेंगे स्कूल

ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. लखनऊ में स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. लखनऊ में 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 10 तारीख तक बढ़ा दी गई हैं.

Advertisement
ठंड के कारण स्कूल बंद ठंड के कारण स्कूल बंद

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

जनवरी की शुरुआत के साथ शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है. बढ़ती ठंड के साथ सुबह-शाम दृश्यता में लगातार कमी की समस्या से वाहन चालकों को जूझना पड़ रहा है, तो वहीं ठंड के कारण बच्चों-बुजुर्गों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई शहरों में ठंड की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश (लखनऊ-नोएडा) समेत राजस्थान के धौलपुर में भी ठंड को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं. 

Advertisement

लखनऊ में10 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां
जानकारी के मुताबिक, ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. लखनऊ में स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. लखनऊ में 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 10 तारीख तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग को दोपहर 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है.

नोएडा-ग्रेनो में 14 तक 8वीं के स्कूल बंद
नोएडा में भी ठंड का कहर बढ़ा है. जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के आदेश दिए हैं. 14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. लगातार शहर में पड़ रही ठंड के बाद डीएम का इस बाबत आदेश आया है. 

जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन चलेगी क्लास
वहीं, शीत लहर के कारण लखनऊ जिला प्रशासन ने 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है. यहां 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. कक्षाओं में कमरे का तापमान सामान्य बनाए रखने की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन करेगा. कोई भी प्रैक्टिकल, कक्षाएं और परीक्षाएं खुले क्षेत्र में नहीं होंगी.  यदि संभव हुआ तो स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाओं का प्रयास करेगा.

Advertisement

राजस्थान में भी बढ़ी छुट्टियां
राजस्थान के धौलपुर में भी ठंड चरम पर है. वहां सात दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. इस वजह से स्कूलों में दस जनवरी तक अवकाश बढ़ाया गया है. वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement