पश्चिम बंगाल: दिनाजपुर में फिर बवाल, पुलिस की हवाई फायरिंग में युवक की मौत का आरोप

लड़की की मौत के बाद हुए हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक बार फिर बवाल हो गया. यहां एक युवक की मौत हो गई. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस की हवाई फायरिंग में लड़के की मौत हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में हिंसा में युवक की मौत के बाद मातम मनाता परिवार. पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में हिंसा में युवक की मौत के बाद मातम मनाता परिवार.

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक बार फिर माहौल गरमा गया है. कल रात एक युवक की मौत के बाद से फिर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी का आरोप कि पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रात के समय रेड के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर लिया था और एक पुलिसवाले को नीचे गिराकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने हवा में फायर किया और खुद को बचाकर निकाल आया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की गोली से मौत हुई है या नहीं ये कन्फर्म नहीं हो पाया है और एक इनक्वायरी शुरू की गई है. 

Advertisement

पुलिस को बताया घटना का जिम्मेदार

मृतक का नाम मृत्युंजय बरमन बताया जा रहा है. बीजेपी का आरोप है कि कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया था. देर रात पुलिस एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंची थी. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता वहां जब नहीं मिला तो पुलिस ने इस युवक को गोली मार दी. इस बीच विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी और पुलिस को घटना के लिए जिम्मेदार बताया है.

कई पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट

इससे पहले कालियागंज इलाके में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद से माहौल गरमा गया था. इस मामले में भी प्रदर्शन जारी हैं. दो दिन पहले कलियागंज थाने के एक हिस्से को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था. इस उग्र प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसवालों को बुरी तरह पीटा भी गया था.

Advertisement

मौत की वजह प्रेम-प्रसंग: सीएम ममता

कालियागंज में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी. इसके बाद हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त रुख अख्तियार किया था. उन्होंने नाबालिग लड़की की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री बनर्जी ने साथ में यह भी कहा था कि नाबालिग लड़की की मौत प्रेम प्रसंग की वजह से हुई थी. उन्होंने वॉट्सऐप मैसेज का हवाला देते हुए कहा था कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement