पुलिस पर पत्नी पर हमले का आरोप, कार्रवाई की मांग... RG Kar पीड़िता के पिता ने कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

आरजी कर रेप पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि 9 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान कोलकाता पुलिस ने उनकी पत्नी पर हमला किया. शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर माता-पिता को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने 9 अगस्त को प्रदर्शन किया था. (Photo- ITG) आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने 9 अगस्त को प्रदर्शन किया था. (Photo- ITG)

राजेश साहा / अनिल गिरी

  • कोलकाता,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि 9 अगस्त को कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी पर हमला किया. पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को चिट्ठी भेजकर शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कोलकाता पुलिस ने ईमेल पर शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह हमला "जानबूझकर" किया गया. अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता अभया के माता-पिता इस मामले के अहम गवाह हैं और उन्हें खत्म करने की कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें: आरजी कर केस का एक साल, कोलकाता में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी एसटीएफ वीनीत गोयल और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने ममता बनर्जी के इशारे पर की. उनका आरोप है कि यह घटना सबूत मिटाने की कोशिश का हिस्सा थी. उन्होंने मांग की कि पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, और अगर यह पर्याप्त न हो तो सीधे कार्रवाई की जाए.

Advertisement

पीड़िता की मां ने पुलिस पर हमले का आरोप लगाया

कोलकाता में शनिवार को प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी की पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया, सिर और हाथों पर चोट पहुंचाई गई और कंगन तोड़ दिए गए. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि उन्हें किसने मारा, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, "पुलिस… यह कोलकाता पुलिस है जिसने मुझ पर हमला किया."

यह भी पढ़ें: कोलकाता में आत्महत्या पर सियासत गरम, परिजनों के NRC वाले दावे को पुलिस ने किया खारिज

पीड़िता की मां ने कहा कि नबन्ना मार्च जारी रहेगा!

जब पीड़िता की मां से सवाल किया गया कि क्या अब भी वे नबन्ना मार्च जारी रखेंगी, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल, हमें कोई नहीं रोक सकता, हम अपना मार्च जारी रखेंगे." फिलहाल, इस मामले में कोलकाता पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, जबकि राजनीतिक बयानबाजी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement