बंगाल : बर्थडे पार्टी से लौटी नाबालिग की मौत, TMC नेता के बेटे पर गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार

नाबालिग के परिजनों ने घटना के चार दिन बाद शनिवार को हांसखाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, नाबालिग सोमवार को आरोपी के बर्थडे में शामिल होने गई थी. लेकिन जब वह घर लौटी तो उसकी हालत ठीक नहीं थी और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के नादिया की घटना. पश्चिम बंगाल के नादिया की घटना.

अनुपम मिश्रा

  • नादिया,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • नदिया के हांसखाली में नाबालिग के साथ दरिंदगी
  • परिजनों का आरोप- TMC नेता के बेटे की बर्थडे में शामिल हुई थी नाबालिग
  • पुलिस ने नहीं कराया पोस्टमार्टम, कर दिया अंतिम संस्कार

पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखाली में एक नाबालिग की कथित गैंगरेप के बाद मौत हो गई. लड़की के परिजनों का आरोप है कि टीएमसी नेता के बेटे ने बर्थडे पार्टी में नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. 

नाबालिग के परिजनों ने घटना के चार दिन बाद शनिवार को हांसखाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, नाबालिग सोमवार को आरोपी के बर्थडे में शामिल होने गई थी. लेकिन जब वह घर लौटी तो उसकी हालत ठीक नहीं थी और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

परिजनों ने बताया कि टीएमसी नेता के बेटे के घर पर पार्टी से वापस आने के बाद उनकी बेटी का बहुत खून बह रहा था और इससे पहले कि हम उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई. नाबालिग की मां ने बताया कि पार्टी में मौजूद लोगों से बात करने के बाद हमें ये यकीन हो गया कि आरोपी और उसके दोस्तों ने बेटी के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी राजनीतिक दबाव में लड़की के शव को जबरन ले गए और पोस्टमार्टम न करके उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया. 
 
बीजेपी ने साधा निशाना

आरोपी सोहैल गायली घटना के बाद से फरार है. सोहैल के पिता समरेंद्र गायली इलाके में टीएमसी पंचायत सदस्य हैं. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के दबाव में पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. बीजेपी ने कल 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement