बंगाल में कोरोना मरीजों को ममता बनर्जी का तोहफा, घर-घर पहुंचाई जा रही ये चीज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से अनोखी पहल शुरू की गई है. दरअसल वे राज्य में कोरोना मरीजों को फलों की टोकरी पहुंचा रही हैं. इस टोकरी पर लिखा है- गेट वेल सून- ममता बनर्जी. इस तरह की फिलहाल 10 हजार फलों की टोकरियां बनवाई गई हैं और समूचे कोलकाता शहर में इन्हें भेजने का काम शुरू किया गया है.

Advertisement
FRUITS FRUITS

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • घर- घर पहुंचाई जा रही खास टोकरी
  • कोरोना मरीजों को ममता का तोहफा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से अनोखी पहल शुरू की गई है. दरअसल वे राज्य में कोरोना मरीजों को फलों की टोकरी पहुंचा रही हैं. इस टोकरी पर लिखा है- गेट वेल सून- ममता बनर्जी. इस तरह की फिलहाल 10 हजार फलों की टोकरियां बनवाई गई हैं और समूचे कोलकाता शहर में इन्हें भेजने का काम शुरू किया गया है.

Advertisement

गेट वेल सून संदेश के साथ फलों की टोकरी ले जाने का जिम्मा पार्षदों को दिया गया है. पार्षद कोरोना पीड़ितों के घर घर जाकर फल की टोकरी दे रहे हैं. जहां ज्यादा संक्रमण है वहां बिल्डिंग या घर के बाहर फल की टोकरी रख कर घरवालों को फोन किया जा रहा है. 

बता दें कि इसी सप्ताह कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने प्रतिबंधों की घोषणा की है. ऐसे में सभी बाजारों को सैनिटाइज किया जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा कि हम सभी चैंबर्स और मार्केट कमेटी से बाजारों को सैनिटाइज करने की अपील करते हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. जहां 5 से ज्यादा केस हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. बंगाल में कुल बेड ऑक्यूपेंसी 1.5 प्रतिशत है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के लिए एक प्रिडिक्शन भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बंगाल में एक दिन में 30 से 35 हजार मामले भी सामने आ सकते हैं. अब ये प्रिडिक्शन अभी तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लगाई गई है. ऐसे में सरकार खासा सतर्क हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement