सोशल मीडिया पर प्यार, फिर धोखा, तीन बार बेची गई लड़की... पढ़ें दर्दनाक दास्तां

मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले का है. यहां एक 15 साल की लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागी थी. लेकिन बॉयफ्रेंड ने उसे बेंच दिया. इसके बाद वह चार महीने में तीन बार बेंची गई. इस मामले में कोर्ट ने 6 दोषियों को सजा सुनाई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

सोशल मीडिया पर एक लड़के से दोस्ती और फिर उसके साथ प्यार एक 15 साल की लड़की के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गया. दरअसल, पश्चिम बंगाल की रहने वाली यह लड़की जिस लड़के के साथ जीवन बिताने का सपना देखकर भागी थी, उसी ने उसे बेंच दिया. इसके बाद लड़की को चार महीने में तीन बार बेंचा गया. इतना ही नहीं इस दौरान कई लोगों ने उसके साथ रेप भी किया. उसकी 30 साल बड़े शख्स से जबरन शादी भी कराई गई. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? 

Advertisement

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले की रहने वाली एक लड़की की 7 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए एक लड़के के साथ मुलाकात हुई थी. दोनों में प्यार हो गया. लड़की स्कूल के बहाने घर से भाग गई थी. 7 जनवरी 2015 को कोलकाता में वह साइंस सिटी के पास लड़के से मिली. यहां से वह बाबूघाट गई. जहां से उसने लड़के के साथ बिहार की बस पकड़ी. 

तीन बार बेची गई लड़की

जांच में पता चला कि राहुल लड़की को बस में यह कहकर छोड़कर भाग गया कि वह जल्दी लौट कर आएगा. लेकिन वह नहीं आया. वह लड़की को 1.5 लाख रुपए में बेंचकर भाग गया. इसके बाद एक दूसरा व्यक्ति बस पर चढ़ा, उसने अपने आप को राहुल का दोस्त बताया. वह लड़की को हावड़ा स्टेशन ले गया. जहां से वह ट्रेन से बिहार पहुंचा. बिहार में लड़की को कमल नाम के शख्स को बेंच दिया गया. वह उसे यूपी की बिजनौर की रहने वाली महिला चित्रा के पास ले गया. 

Advertisement

चित्रा ने उसे खरीदकर उसकी शादी अपने 45 साल के भाई के साथ कर दी. महीने भर बाद शख्स उसे वापस चित्रा के घर पर छोड़ गया. यहां चित्रा के बेटे ने उसके साथ रेप करना शुरू कर दिया.

कैसे बचकर निकली लड़की?

चित्रा के घर पर रहते हुए एक दिन लड़की के हाथ में उसका मोबाइल लग गया. लड़की ने अपनी मां को अपनी जानकारी दी और बताया कि वह कहां है. उधर, पश्चिम बंगाल पुलिस ने पाया कि लड़की के मोबाइल फोन की लोकेशन बिहार में मिली थी. इसके बाद से वह बंद है. पुलिस ने छापा मारकर राहुल को गिरफ्तार किया. 
 
इसकी जानकारी जब चित्रा को हुई, तो उसने कमल को लड़की को ले जाने के लिए कहा. कमल अपने सहयोगी के साथ लड़की को उत्तराखंड के काशीपुर में ले गया. लेकिन जब उन्हें पता चला कि चित्रा और उसका बेटा गिरफ्तार हो गया है, तो दोनों लड़की को काशीपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए. 

सीआईडी अफसर ने यह पूरी जानकारी समाचार एजेंसी को देते हुए बताया कि लड़की सदमे में थी, वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. महीनेभर तक वह कुछ नहीं बोल पाई. उसे कई बार काउंसलिंग के लिए ले जाया गया. अब लड़की सामान्य जीवन जीने लगी है. 

Advertisement

कोर्ट ने सभी आरोपियों को सुनाई सजा

इस मामले में सीआईडी ने एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें युवती का 'बॉयफ्रेंड' राहुल भी शामिल था. सीआईडी ने इन आरोपियों को बिहार, यूपी और उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले में POCSO कोर्ट ने हाल ही में इस केस में चार दोषियों को 20 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को 10 साल की सजा सुनाई गई है. 

अब लड़की की उम्र 22 साल हो गई है. उसने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की. युवती के पिता एक साड़ी की दुकान में काम करते हैं. उनका कहना है कि हमें अपनी लड़की मिल गई. दोषियों को सजा मिल गई है. ऐसे में हम नया जीवन शुरू करना चाहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement