'बंगाल में दुर्गा पूजा कमेटियों को इस साल मिलेंगे 60 हजार रुपए,' ममता बनर्जी का ऐलान

सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि इस साल जिलों में 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्यक्रम होंगे. कोरोना के कारण दो साल से कार्यक्रम स्थिगत थे. इस साल सरकार 8 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ममता बनर्जी ने एक और बड़ी राहत दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजकों को बिजली दरों में 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को लेकर जानकारी दी. (फोटो- ANI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को लेकर जानकारी दी. (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गा पूजा कमेटियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इस साल दुर्गा पूजा कमेटियों को 10 हजार रुपए बढ़ाकर अनुदान देने की घोणा की है. ममता ने कहा कि अब तक दुर्गा पूजा कमेटियों को 50 हजार रुपए सरकार अनुदान दिया जाता था. इस साल 10 हजार रुपए बढ़ाए जा रहे हैं और प्रत्येक कमेटी को 60 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि इस साल जिलों में 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्यक्रम होंगे. कोरोना के कारण दो साल से कार्यक्रम स्थिगत थे. इस साल सरकार 8 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ममता बनर्जी ने एक और बड़ी राहत दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजकों को बिजली दरों में 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

कहीं और इतने बड़े स्तर पर पूजा नहीं होती: ममता 

उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अवकाश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगा. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि हम दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति नहीं देते हैं. हम बता देना चाहते हैं कि कहीं और इतने बड़े स्तर पर पूजा कार्यक्रम नहीं मनाया जाता. उन्होंने कहा कि हम इस साल 'दुरंतो' और 'दुरदंता' पूजा मनाना चाहते हैं. इसके लिए आपको तैयारी करनी होगी. इस साल कई विदेशी आएंगे.

Advertisement

टीएमसी कर रही खास तैयारी

बता दें कि टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार इस साल दुर्गा पूजा उत्सव को यूनेस्को में 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' के तौर पर दर्ज करवाने की तैयारी में है. बंगाल सरकार ने इसके लिए रैली निकालने की घोषणा की है.

एक सितंबर को जुलूस निकाला जाएगा

ममता बनर्जी ने सोमवार को आगामी दुर्गा पूजा के संबंध में नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा समिति के साथ समन्वय बैठक की. ममता ने एक सितंबर को जुलूस निकालने का भी ऐलान किया है. इस जुलूस में सर्वधर्म के लोग शामिल होंगे और कोलकाता के दुर्गा पूजा को हेरिटेज घोषित करने के लिए यूनेस्को को धन्यवाद दिया जाएगा. यूनेस्को ने पिछले साल दिसंबर में कोलकाता में दुर्गा पूजा को टैग दिया था.

ममता करेंगी जुलूस का नेतृत्व

ममता ने बैठक में कहा कि ये एक कलरफुल जुलूस होगा, जिसमें सभी पूजा समितियों, नागरिकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लोगों की भागीदारी होगी. ममता ने कहा कि 1 सितंबर को जोरासांको से दोपहर 2.30 बजे जुलूस शुरू होगा. इस जुलूस का समापन रानी रश्मोनी पर जाकर होगा. जुलूस का नेतृत्व खुद ममता बनर्जी करेंगी.

(रिपोर्ट- ऋतिक मंडल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement