पश्चिम बंगाल: दो दिन में दूसरे TMC नेता की हत्या, देर रात घर से बुलाया और सिर में मार दी गोली

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी नेता पियूष घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें देर रात घर से बुलाकर सिर में गोली मारी गई. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह तीन दिनों में टीएमसी नेता की दूसरी हत्या है, जिससे राज्य में राजनीतिक हिंसा को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है.

Advertisement
दो दिन में दूसरे TMC नेता की हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर) दो दिन में दूसरे TMC नेता की हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शनिवार को एक और राजनीतिक हत्या ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है. टीएमसी के सैंथिया पंचायत समिति में कृषि अधिकारी और श्रीनिधिपुर इलाके के अध्यक्ष पियूष घोष की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना कोमारपुर गांव में सैंथिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.

जानकारी के मुताबिक, पियूष घोष को देर रात करीब 2 बजे एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकले. जैसे ही वह कोमारपुर चौराहे पर पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनका शव खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर उप-जिला अस्पताल भेजा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IIM कलकत्ता रेप केस मामले में बंगाल पुलिस ने बनाई SIT, पीड़िता और उसके पिता के बयान की करेगी जांच

तीन गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल

बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने घटनास्थल पर समय रहते कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा करने से इनकार किया है और कहा है कि जांच जारी है.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज

टीएमसी के लवपुर से विधायक अभिजीत सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घोष के परिजनों से मुलाकात की और घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही दुखद घटना है. पार्टी नेता को घर से बुलाकर गोली मार दी गई. हम दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं. पुलिस पर हमें भरोसा है."

Advertisement

पीयूष घोष के बहनोई गदाधर बनर्जी ने न्याय की मांग करते हुए कहा, "हम न्याय चाहते हैं. पियूष को घर से बुलाकर मारा गया. उसका एक साल का बच्चा है. दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: गैंगरेप किया, जमकर शराब पी, फिर ऐसे हुए फरार... कोलकाता कांड के आरोपियों पर पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे!

बीजेपी के बोलपुर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष श्यामापद मंडल ने भी इस घटना पर दुख जताया और प्रशासन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, "किसी की भी मौत दुखद होती है. अगर प्रशासन मजबूत होता, तो इस तरह की घटना नहीं होती. सभी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है."

तीन दिन में दूसरे टीएमसी नेता की हत्या

गौरतलब है कि यह तीन दिनों में टीएमसी नेता की दूसरी हत्या है. इससे पहले भांगड़ में रेजाक खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दोनों घटनाओं ने राज्य में राजनीतिक हिंसा को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

(इनपुट- सुंतुए हाजरा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement